School to Skills: गांव का छोटा Skill Center बदलेगी बच्चें की तस्वीर, इस काम में आप अपना योगदान दें

School to Skills: गांव का छोटा Skill Center बदलेगी बच्चें की तस्वीर, इस काम में आप अपना योगदान दें

 

बिहार के गांवों में बच्चों की शिक्षा सिर्फ स्कूल की किताबों और परीक्षा तक सीमित है। वे मैट्रिक या इंटर तक पढ़ाई तो कर लेते हैं, लेकिन उनके पास कोई हुनर नहीं होता जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें। इसी कमी को ध्यान में रखते NGO-Sumitra Jan Kalyan Sewa Sansthan एक बेहतरीन पहल “School to Skills Evening Center” शुरू करने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य गांव के बच्चों को स्कूल के बाद हर शाम 2 घंटे ऐसे स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आइए इस काम में आप अपना योदगान दें।

ये ट्रेनिंग दी जाएगी

हमने अपने गांव में सबसे पहले 30 बच्चों को शामिल करेंगे जिनकी उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच होगी। इसमें लड़के और लड़कियों दोनों शामिल होंगे। सप्ताह में तीन दिन शाम को 4 बजे से 6 बजे बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की निम्नलिखित ट्रेनिंग दी जाएगी।

कंप्यूटर Basics (Typing, Word, Internet use)

सिलाई, कटाई

Mobile Repairing की शुरुआती जानकारी

Basic English बोलना और इंटरव्यू confidence

योगा और मेडिटेशन क्लास

YouTube वीडियो बनाना और मोबाइल से एडिट करना

प्रोजेक्ट की जरूरत

1 local teacher + 2 volunteers → 15-20 बच्चे

ग्राम पंचायत के स्कूल या पंचायत भवन में जगह।

प्रति बच्चा हर महीने 40 घंटे की skill learning

हर महीने छोटी Practical Test / Activity Day

Certificate और Parents Meet – ताकि रोचकता बनी रहे

आगे क्या करेंगे?

हम इसे स्कीम को एक गांव के सफल होने के बाद दूसरे गांव में ले जाएंगे।

अगर बिहार के हर 10 गांव में भी ऐसा एक छोटा Skill Center शुरू हो जाए, तो 1000 से ज्यादा बच्चे practical skill सीखेंगे। इससे migration भी कम होगा और उनका confidence बढ़ेगा।

यह स्कीम सिर्फ पन्नों पर नहीं बल्कि हकीकत में उतरेगी। हमारा मानना है कि समाज परिवर्तन के लिए बड़े बजट नहीं, बल्कि ईमानदारी और छोटा मॉडल चाहिए। शिक्षा सिर्फ marks नहीं बल्कि skill भी दे, तभी असली आत्मनिर्भरता possible है। हमारा मानना है कि एक बच्चे को कंप्यूटर या मोबाइल सुधारना सिखाना, उसे 10 किताबें रटाने से ज्यादा प्रभावशाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *